लूट, चोरी समेत विभिन्न मामलों में दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक मुकदमे
दिल्ली, लखनऊ, बलरामपुर, सीतापुर, गोण्डा आदि में वारदातों को देता था अंजाम
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के निर्देश पर मोतीगंज पुलिस हरकत में आई और अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी।
इसी बीच सोमवार को मोतीगंज पुलिस ने बैरियर चेकिंग के दौरान एक अंतर राज्यीय अपराधी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव तथा होली के मद्देनजर कोई अपराधी त्योहार व चुनाव में खलल न डाले। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी दौरान सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के चपरतला बैरियर चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक प्रदीप गंगवार अपने सहयोगी उप निरीक्षक व हमराहियों के साथ सुबह 5 बजे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मोतीगंज थाना क्षेत्र के बनकसिया गांव निवासी राज कुमार बरवार पुत्र भुसैली उधर से निकला तो उसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत पुलिस ने 70000 बतायी।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि थाने पर लाकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके विरुद्ध वर्ष 2005 में मोतीगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। देश की राजधानी नई दिल्ली में वर्ष 2010 में चोरी तथा 2012 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस में भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज है।
वर्ष 2015 में नई दिल्ली में ही एक और चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। सीतापुर जनपद के थाना थानगांव में लूट की रिपोर्ट दर्ज है। इसके अलावा पीजीआई लखनऊ में चोरी तथा बलरामपुर जनपद के कोतवाली नगर में लूट का मुकदमा पंजीकृत है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।
अवैध असलहे के साथ कहोबा पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोमवार की सुबह इसी थाने की चौकी कहोबा के प्रभारी एसएन राय फरेंदा पेट्रोल पंप बैरियर पर सुबह चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान संतोष कुमार वर्मा निवासी बीरेपुर की तलाशी ली तो उसके पास से एक 15 बोर का अवैध कट्टा 4 जीवित कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने इसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसी दौरान चौकी प्रभारी ने अपने हमराही के साथ महेवा गांव के मजरा इमिलिया नई बस्ती निवासी अवधेश कुमार पुत्र राम भजन को एक अवैध रामपुरी चाकू के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ