अयोध्या ब्यूरो।लखनऊ फैजाबाद रेलवे लाइन पर एक युवक का छत बिछत शव बरामद हुआ ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नही हो सकी।जिसके बाद पंचनामा कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी कें अनुसार सोमवार की सुबह लगभग आठ बजें लखनऊ गोरखपुर रेलवें लाइन पर पटरंगा थाना कें बबुरी चक गांव कें समीप एक युवक का शव आस पास कें ग्रामीणों ने देखा । जो घटना की सूचना पटरंगा पुलिस कों दी गई सूचना कें एक घंटे बाद पहुंचें पटरंगा थाना कें हल्का दरोगा सुदामा यादव हमराही सिपाही कें साथ पहुंचें और शव कों अपनें कब्जें लें लिया ।देखतें ही देखतें वहां पर लोगों की भीड़ लग गई सुदामा यादव नें ग्रामीणों की सहायता सें मृतक की पहचान कें लियें भरसक प्रयास किया लेकिन कामयाबी हाथ नही लगी अंत में शव कों सील करवा कर पीएम कें लियें जिला मुख्यालय भेंज दिया है।बता दें रविवार की शाम को भी इसी घटना स्थल सें लग भग दों किलों मीटर की दूरी पर सुलेमान पुर गांव कें निकट एक महिला व एक पुरूष ट्रेन से गिरकर गम्भीर रूप सें घायल हों गयें थें जिसमें एक पचास वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही मौत हों गई थी जब कि 17 साल का युवक गम्भीर रूप सें घायल हों गया था जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है लेकिन उसकों अभी होश नही आया है ।पुलिस मृतक महिला व घायल युवक की पहचान करनें में नकाम रही है यह लगातार दूसरी घटना है जो दोनों घटना स्थलों में मात्र दों किलों मीटर की दूरी है ।इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चायें हो रही है ।
इस बावत पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिहं सें बात की गई तों बताया कि घटना की जानकारी है मौकें पर हल्का दरोगा को भेजा था लेकिन पहचान नही हो सकी है जिसमें मृतक की उम्र 34 वर्ष है और शव छत विछत हो गया है जिसको पीएम कें लियें भेंजा गया है।