अखिलेश्वर तिवारी
मनोहर पारिकर के निधन को बताया गया देश व भाजपा के लिए अपूर्ण क्षति
बलरामपुर ।। लोकसभा चुनाव का आगाज होते ही सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाना शुरू कर दी हैं ।
सभी पार्टियां अलग अलग जातिगत सम्मेलन करके अपने वोट को पक्का कर लेना चाह रही हैं । आज भाजपा ने जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती का संयुक्त अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का सम्मेलन बलरामपुर जिला मुख्यालय के तुलसी पार्क में आयोजित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने संबोधन में गोवा के मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि वह ईमानदारी के एक उदाहरण स्वरुप थे । हम सब को उनसे कार्य करने की शिक्षा लेनी चाहिए । उनके कार्यों से अनुसरण करके हम सभी देश समाज व पार्टी की अच्छी सेवा कर सकते हैं । पारिकर के निधन से देश के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी को भारी क्षति हुई है । उन्होंने सम्मेलन के आयोजन पर सफाई देते हुए कहा कि यह सम्मेलन पहले से आयोजित था इसलिए आज इसे श्रद्धांजलि सभा के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी अपील की की पारिकर जी के सम्मान में सभी कार्यकर्ता एक-एक कमल का फूल जरूर उनके चरणों में अर्पित करें । सभा के दौरान सांसद दद्दन मिश्र, सदर विधायक पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद थे । सभी ने पारिकर जी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया ।
सदर विधायक पलटू राम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सभी को बराबर सम्मान दिया जा रहा है । अनुसूचित जाति के साथ साथ सभी जातियों को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बराबर सम्मान महत्व व सुविधाएं प्रदान कर रही है। अवसरवादी राजनीति करने वाले तमाम राजनीतिक दलों के लोग अपने स्वार्थ के लिए देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं । एक दूसरे के धुर विरोधी रहने वाले सपा बसपा भी आज एक होकर प्रधानमंत्री के विरोध में खड़े हुए हो चुके हैं । एक ओर अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी ओर तमाम सारी राजनीतिक विरोधी पार्टियां और उनके दिग्गज नेता । उन्होंने कहा कि चाहे जितने दल एक हो जाएं नरेंद्र मोदी का विजय रथ रुकने वाला नहीं है क्योंकि जनता सब कुछ जान चुकी है । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया था उसे बखूबी सिद्ध करके दिखाया है । कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, महा मंत्री अजय सिंह पिंकू, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह व अनुुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रभारी सहित तमाम वक्ताओं ने अपने संबोधन किए । सभी वक्ताओं ने तमाम विरोधी दलों पर हमला बोलते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही सीमाओं की रक्षा कर सकती है तथा देश के अंदर सभी को समान रूप से सुविधाएं व हक दिला सकती है, इसलिए जरूरी है कि एक बार पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनकर भेजा जाए । सभी ने अपील की कि आने वाले मतदान के दिन 12 मई को मतदान करनेे अवश्य जाएं तथा भाजपा प्रत्याशी को अपना अमूल्य मत देकर विजई बनाएं । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ