अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। लोकसभा सपा के कार्यकर्ता बैठक में मनोहर पारिकर को दी गई श्रद्धांजलि
चुनाव का ऐलान होते ही सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने के साथ-साथ एक दूसरे पर प्रहार वा जुबानी जंग तेज कर चुकी हैं । आज जनपद बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री वर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ शिव प्रताप यादव ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार से लोकतंत्र को बहुत बड़ा खतरा बताया । उन्होंने कहा कि इस समय देश में तानाशाही सरकार चल रही है और इस सरकार में युवा बेरोजगार किसान व्यापारी गरीब अमीर सभी लोग परेशान हैं । लोकतंत्र को बचाने के लिए ही सपा और बसपा ने गठबंधन किया है । कीदारों की नौकरी पर खतरा उत्पन्न होना स्वाभाविक है । उन्होंने दावा किया की श्रावस्ती लोकसभा सीट से सपा बसपा गठबंधन का प्रत्याशी विजई होगा । इतना ही नहीं पूरे प्रदेश में गठबंधन के ही प्रत्याशी विजयी होंगे । डॉ यादव आज सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे । डॉ यादव ने सपा बसपा गठबंधन का स्थानीय स्तर पर हो रहे विरोध को सिरे से नकारते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा बसपा प्रमुख मायावती ने जो समझौते किए हैं वह लोकतंत्र को बचाने के लिए किया गया समझौता है । महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए हम लोग हर संभव प्रयास करेंगे । प्रत्याशी कोई भी हो हमें हर हाल में उसे जीता कर लोकसभा में भेजना है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने जो जिम्मेदारी उन्हें जिला अध्यक्ष के रूप में दी है उसे वह बखूबी निभाएंगे । उन्होंने कहा कि बतौर जिला अध्यक्ष पहले भी कार्य किया है । यह भी कहा कि मंडल के सभी सीटों पर महा गठबंधन का प्रत्याशी विजई होगा और भाारी मतों के अंतराल से विजयी होगा । वार्ता के दौरान पूर्व विधायक जगराम पासवान तथा अनवर महमूद सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे ।
बैठक के बाद उन्होंने एक शोक सभा करके गोवा के मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर के आकस्मिक निधन पर शोक जताया । उन्होंने दिवंगत पारिकर जी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि वह ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेता थे जिन्हें उनकी पार्टी श्रद्धांजलि अर्पित करती है । बैठक में उपस्थित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगत मनोहर पारिकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ