अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती से वर्तमान भाजपा सांसद दद्दन मिश्रा ने इलेक्शन कमीशन में फर्जी खबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । उन्होंने अपनी शिकायत में सम्बंधित अधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा है कि “आपको अवगत कराना चाहता हुँ कि मेरे खिलाफ सोशल मिडिया पर एक प्राइवेट चैनल का लोगो (LOGO) लगाकर झूठे तथ्यों का प्रयोग कर मेरे छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है जिससे आपके द्वारा लगाये गये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है साथ ही मेरे मान सम्मान को भी ठेस पहुँची है जिससे उन लोगों के खिलाफ कार्यकर्ताओ में आक्रोश का माहौल पैदा हो रहा है । उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस प्रकरण में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अफवाह फैलानें एवं मेरी छवि खराब करने वालो के खिलाफ यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए ।
आपको बता दें कि सांसद दद्दन मिश्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर बीजेपी छोड़ने की झूठी खबरें फैलाकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है । इससे पहले वो झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में भी एफआईआर दर्ज करा चुके है । सांसद दद्दन मिश्रा का कहना है कि उनकी छवि को खराब करने के लिए विरोधी साजिश रच रहे हैं लेकिन वो भाजपा के सच्चे सिपाही हैं भाजपा से साथ ही जुड़े रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ