Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लोकसभा चुनाव में कालेधन के प्रयोग पर लगेगा रोक








अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तब पर है सभी जनपदों में के निर्वाचन अधिकारियों को बराबर दिशानिर्देश जारी करके चुनाव के दौरान होने वाले विभिन्न प्रकार की गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने तथा कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया जा रहा है चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन लगातार अखबारों और टीवी चैनलों के माध्यम से लोगों को निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरूक भी कर रहा है चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर काले धन का भी उपयोग किए जाने का परंपरा वर्षों से चला आ रहा है जिसे रोकने के लिए चुनाव आयोग ने पक की रणनीति तैयार कर ली है सभी जिला मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है तथा टोल फ्री नंबर जारी कर आम लोगों से काले धन पर रोक लगाने के लिए सहयोग की अपील की गई है ।





                    जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य से प्रयुक्त नकदी एवं काले धन पर अंकुश लगाने हेतु टोल-फ्री नम्बर जारी किए गए हैं । संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नोडल अधिकारी (निर्वाचन व्यय) उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी, बलरामपुर कृष्णा करुणेश ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए आयकर विभाग द्वारा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल-फ्री नम्बर 18001806555 एवं 18001806554 तथा वाट्सएप नम्बर 08005445129 है। इन नम्बरों पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन संबन्धी शिकायत की जा सकती है। उन्होंने आम मतदाता से अपील भी की है कि मतदान में प्रतिभाग अवश्य करें और किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचें ।यदि कहीं भी प्रलोभन या नगद रुपए के वितरण संबंधी जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना ऊपर बताए गए टोल फ्री नंबर पर अवश्य दें । उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे