अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो। रूदौली तहसील क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों के कटान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है यहां तक कि वन माफिया निजी पेड़ मालिकों को छोड़कर सरकारी संपत्ति को अपना निशाना बनाने लगे हैं ताजा मामला पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शाहलाल मजरे जलाया कला में देखने को मिला जहां पर बेशकीमती शीशम के पेड़ को स्थानीय पुलिस वन माफिया व प्रधानाचार्य ने मिली भगत कर काट लिया गया।
मामले की जानकारी होते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू वर्मा ने मुख्यमंत्री के ऑनलाइन शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।उधर मामले की जानकारी मीडिया को होते ही प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर विद्यालय प्रबंध समिति तक के लोगों के हाथ पांव फूल गये। एसडीएम के निर्देश पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लकड़ी की नाप जोक कर ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया।
शिकायतकर्ता सोनू वर्मा बताते हैं कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शाहलाल मजरे जरायल कला में लगभग 40 वर्ष पुराना लगभग 170 सेंटीमीटर के आसपास मोटाई में शीशम का पेड़ था जिसको प्रधानाचार्य मोहम्मद कलीम के द्वारा बिना किसी को सूचना
और आदेश के रविवार को सुबह कटवा दिया गया।उधर मामले को लेकर जब मीडिया सक्रिय हुई तब आला अधिकारी से लेकर सभी ने अपने हाथ खड़े कर दिए मामले को लेकर ग्राम प्रधान राम तेज से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है जबकि विद्यालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष ग्राम प्रधान ही बताया जाता है उनको भी भनक नही लगने दिया गया है।
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है जांच कर दोषी पाने पर कार्रवाई की जाएगी जबकि प्रधान प्रतिनिधि सोनू वर्मा के द्वारा शिकायती पत्र मे आरोप है कि प्रधानाचार्य मोहम्मद कलीम के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी का बन रहा आवास में दरवाजा खिड़की की जरूरत पूरी करने हेतु शीशम के पेड़ को बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के प्रस्ताव कर कटवा दिया गया जिसकी भनक ग्राम प्रधान तक को भी नहीं लगने दिया गया मामले में जो है साथ ही लकड़कट्टों की मिलीभगत होने का अंदेशा लगाया जा रहा है
मामले को लेकर उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने तत्काल वन विभाग के फॉरेस्टर राजेंद्र प्रसाद को निर्देशित किया की मौके पर पहुंचकर लकड़ी की नाप जोक कर तत्काल उसको किसी की सुपुर्दगी में दे दिया जाए मामले को लेकर बीट अफसर जगदीश प्रसाद ने बताया कि मेन बोटा की मोटाई लगभग 170 सेंटीमीटर लंबाई लगभग 8 फीट के अलावा 8 बोटा बरामद किया गया है जो ग्राम प्रधान के सुपुर्दगी में लिखा पढ़ी में दिया जाएगा।इस बाबत मे एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया लकड़ी कब्जे मे ले लिया गया है और जांच कराकर कार्यवाई की जायेगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ