अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। ठंडक का महीना अभी बीत ही रहा है और गर्मी ने दस्तक देना शुरू किया ही है कि आग ने अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है । ताजा मामले में तहसील क्षेत्र तुलसीपुर के कोतवाली जरवा अंतर्गत ग्राम सभा बंसतपुर मे रविवार की सुबह अज्ञात कारण से लगी आग में दर्जन भर घर जलकर राख हो गये वहीं घर मे रखा सामान भी जल गया।
ग्रामीणों तथा मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया परंतु तब तक लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो चुका था । हल्का लेखपाल मौके पर पहुंच चुके थे और नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं ।
जानकारी के अनुसार बसंतपुर गांव में आज सुबह सुबह ही अचानक एक घर में आग लग गई । उस समय लोग अपने घरों के बाहर दैनिक दिनचर्या में व्यस्त थे । इससे पहले कि लोगों को कुछ समझ में आता आग एक के बाद एक कई घरों तक फैल चुकी थी । आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया और सभी लोग आग बुझाने के लिए प्रयास करने लगे ।
स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई ।ग्रामीणों के अथक प्रयास तथा फायर ब्रिगेड की टीम के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया परन्तु तब तक एक दर्जन घर तथा उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो चुके थे । ग्राम वासी गुलाम वारिस बताते हैं कि सुबह के समय आग ताप रहे थे और घर से जाने के समय आग बुझा कर चले गए, फिर अचानक आग लग गई। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबू नही पाया गया ।
मौके पर फायर बिर्गेड की गाड़ी पहुँच कर आग बुझाने में सफल रही तब तक दर्जनों लोगो के घर मे रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा व एनी सामान जलकर राख हो गया। अगिन कांड में गुलाम वारिस की दो बकरी व घर में रखा अनाज कपड़ा बर्तन व अन्य सामान जल गया । गांव के मैनुद्दीन , साधु, रमेश कुमार ,बाबू राम, राम समुझ संत गुलाम, घनश्याम , रामकिशुन, संजय कुमार , मोहम्मद आरिफ सहित दर्जनों लोगों के घर में रखा अनाज कपड़ा बर्तन साइकिल आदि सामान जलकर राख हो गया ।
जरवा कोतवाल ने मौके पर पहुँच कर घटना के बारे में जानकारी ली वहीं क्षेत्रीय लेखपाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर अगिन कांड में हुए नुकसान की आकलन किया है । उप जिलाधिकारी का कहना है कि अग्निकांड में प्रभावित लोगों के नुकसान का आकलन कराया जा रहा है रिपोर्ट आते ही नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ