घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम
पुलिस ने कहा दुर्घटना में हुई बच्ची की मौत, सीओ को सौंपी गई जांच
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। दिल को दहला देने वाली यह खबर गोंडा की है, जहां शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर एसपी से शिकायत कर घर लौट रहे एक परिवार पर दबंगों ने राह चलते जानलेवा हमला कर दिया। इसमें एक 6 साल की मासूम बच्ची गम्भीर चोटें आयीं।
गंभीर रूप से घायल मासूम को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंंचे जहांं इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दबंगों की बर्बर पिटाई की इस घटना में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीडियो
घटना से गुस्साए लोगों ने बच्ची का शव जिला अस्पताल के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंंचा, जहांं पुलिस को सड़क से जाम हटवाने में नाको चने चबाने पड़े।
वीडियो आरोप
पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी रही लेकिन परिवार के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। काफी समझाने बुझाने तथा आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन राजी हुए।
जमीनी रंजिश में हुई यह घटना जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के बवरिहा गांव की है, जहां के रहने वाले प्रवीण सिंह के घर के सामने कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे थे। प्रवीण ने इसकी शिकायत तरबगंज थाने में की, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। ऊपर से पुलिस ने उल्टे प्रवीण के घर वालों के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। इसी की शिकायत लेकर आज पीड़ित प्रवीण अपनी पत्नी व एक बच्ची के साथ जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत करने आया था।
बताया जाता है कि यहां से घर लौटते वक्त रास्ते में घात लगाए बैठे लोगों ने प्रवीण व उसके परिवार पर हमला बोल दिया। प्रवीण के मुताबिक मारपीट में उसकी बच्ची को गंभीर चोटें आईं जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मारपीट में प्रवीण दंपत्ति घायल हो गए। बच्ची की मौत से नाराज घर वालों ने जिला अस्पताल के सामने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और खुद भी सड़क पर लेट गए, जिन्हें समझाने के लिए कोतवाली नगर व देहात पुलिस के साथ ही पीएसी के लोग लगे रहे, जबकि मारपीट में हुई बच्ची की मौत की घटना को पुलिस रोड एक्सीडेंट बता रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उन्हें डायल हंड्रेड से इसकी सूचना मिली थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच सीओ तरबगंज को सौंपी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ