सुनील उपाध्याय
बस्ती। कांग्रेस पार्टी अपने अति महत्वपूर्ण शक्ति प्रोजेक्ट के माध्यम से पार्टी की नीतियों और सिद्धान्तों को जनता के बीच ले जायेगी। इसके लिये व्यापक स्तर पर लोगों को प्रोजेक्ट से जोड़ा जायेगा।
यह बातें उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहीं। वे पार्टी दफ्तर पर आयोजित शक्ति प्रोजेक्ट की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। प्रोजेक्ट के चेयरमैन कर्नल एके सिंह ने कहा कि शक्ति प्रोजेक्ट लोकसभा चुनाव में पार्टी की नीतियों और सिद्धान्तों को जनता के बीच पहुंचाने का सफल माध्यम बनेगा और जनता के मौजूदा केन्द्र सरकार की नाकामियां उजागर कर देश में भेदभावरहित विकास के सिद्धान्तों पर चलने वाली कांग्रेस की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।
नर्वदेश्वर शुक्ला ने कहा कि शक्ति प्रोजेक्ट ऐतिहासिक नतीजे लेकर आयेंगे, कांग्रेसजनों को पार्टी की मंशा और प्रोजेक्ट के नियमों पर कार्य करने की जरूरत है। बैठक में प्रमुख रूप से लाबोनी सिंह, अजय प्रताप सिंह, प्रेमसागर पाठक, अजहरूद्दीन, मो. समीर, सोमनाथ पाण्डेय, बच्चूलाल गुप्ता, नीलम विश्वकर्मा, राधा देवी, दयाशंकर, शरद मिश्रा, संदीप सिंह, साहिल सिंह, गोपाल पांडे, ज्योति पाण्डेय, गंगा प्रसाद मिश्रा सहित प्रोजेक्ट से जुड़े तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ