शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । जनपद न्यायाधीश द्वारा गठित अपर जिला जज ,एफटीसी जज पवन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसीजेएम यज्ञेश चन्द्र पाण्डेय ,जेल विजिटर विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट ,कौशल कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने शनिवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया ।इस अवसर पर एडीजे श्री श्रीवास्तव ने बन्दियों को दिए जाने वाले भोजन को देखा भोजनालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश जेलर को दिया ।
महिला बैरेक में निरुद्ध बन्दियों व उनके साथ जेल में रह रहे छोटे छोटे बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं ,उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लिया ।इस अवसर पर जेलर को निर्देशित किया गया कि महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों को निर्धारित मात्रा में दूध ,व अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाय ।महिलाओं का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय । बाल चक्र बैरक में किशोर बन्दियों से टीम में शामिल एसीजेएम यज्ञेश चन्द्र पाण्डेय ने बन्दियों को जानकारी दिया कि जिन बन्दियों के पास पैरवी के लिये निजी अधिवक्ता नहीं है यदि वह सरकारी अधिवक्ता की मांग करेंगे तो उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा ।
टीम द्वारा जेल अस्पताल ,लीगल एड क्लीनिक ,वीडियो कांफ्रेंसिंग रुम ,सहित अन्य बैरकों का निरीक्षण किया ।बन्दियों को दी जाने वाली विधिक सहायता सम्बन्धी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जेलर डॉ आर पी चौधरी को दिया ।इस अवसर पर उप जेलर सुनील कुमार द्विवेदी ,उप जेलर अवधेश रॉय ,पैनल अधिवक्ता सुरेंद्र पाण्डेय उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ