अखिलेश्वर तिवारी
यात्रा में बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए महिला व पुरुष श्रद्धालु
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के भगवती गंज में विगत कई वर्षों से श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है । इस वर्ष भी सोमवार को परंपरागत तरीके से श्याम निशान यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु सम्मिलित हुए । सैकड़ों की संख्या में महिला तथा पुरुष श्रद्धालु अपने हाथ में बड़े-बड़े तोरण लिए यात्रा में आगे बढ़ते रहे। इस दौरान भक्ति गीतों पर श्रद्धालु नाचते गाते व थिरकते नजर आए । श्याम निशान यात्रा भगवती गंज के चंदू राइस मिल से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस राइस मिल पर ही जाकर समाप्त हुआ ।
यात्रा में बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए महिला व पुरुष श्रद्धालु
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के भगवती गंज में विगत कई वर्षों से श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है । इस वर्ष भी सोमवार को परंपरागत तरीके से श्याम निशान यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु सम्मिलित हुए । सैकड़ों की संख्या में महिला तथा पुरुष श्रद्धालु अपने हाथ में बड़े-बड़े तोरण लिए यात्रा में आगे बढ़ते रहे। इस दौरान भक्ति गीतों पर श्रद्धालु नाचते गाते व थिरकते नजर आए । श्याम निशान यात्रा भगवती गंज के चंदू राइस मिल से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस राइस मिल पर ही जाकर समाप्त हुआ ।
जानकारी के अनुसार भागवती गाने में में सोमवार को प्रत्येक वर्ष की भांति मेंहदीपुर श्री बाला जी महराज का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राइस मिल पर अखण्ड रामायण पाठ किया गया जिसके बाद निशान यात्रा उतरौला रोड भगवतीगंज में चन्द्र प्रकाश राइस मिल से भगवतीगंज होते वापस वहीं पर समाप्त हुआ। यात्रा में भारी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे। भक्ति गीत पर श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे। इस अवसर पर सोनू मिश्रा, रविन्दर गुप्ता कमलापुरी, गंगा शर्मा, दुर्गा प्रसाद, अनिल कुमार, गोलू, बद्री साहू, कक्कू पण्डित,राजन सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। आयोजकों द्वारा जानकारी दी गई है कि निशान यात्रा के बाद आगामी 26 मार्च को भण्डारा एवं जागरण का आयोजन किया जायेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ