अखिलेश्वर तिवारी/वेद प्रकाश मिश्र
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के गोंडा मार्ग पर जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के सामने उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब गन्ने से भरा ट्रक अचानक पलट गया और उसके नीचे एक बोलेरो गाड़ी तथा एक बाइक दब गई । गरीमत रही कि बोलेरो गाड़ी के अंदर कोई बैठा नहीं था तथा बाइक भी सड़क के किनारे खाली खड़ी थी । अचानक ट्रक पलटने से आसपास के लोगों के अंदर दहशत व्याप्त हो गया और लोग घटनास्थल की ओर दौड़े । ट्रक के नीचे बोलेरो गाड़ी दबी होने की सूचना मिलते ही कोतवाल रामाश्रय राय भी मौके पर पहुंच गए । कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया की बोलेरो गाड़ी सब्बू कार शृंगार की दुकान के सामने खड़ी थी तथा बाइक भी वही पास में खड़ी थी किसी पर भी कोई बैठा हुआ नहीं था इसलिए एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया । उन्होंने बताया कि ट्रक संख्या एमएच 18 एए 6755 का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया । पूरे मामले की जांच की जा रही है ।
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के गोंडा मार्ग पर जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के सामने उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब गन्ने से भरा ट्रक अचानक पलट गया और उसके नीचे एक बोलेरो गाड़ी तथा एक बाइक दब गई । गरीमत रही कि बोलेरो गाड़ी के अंदर कोई बैठा नहीं था तथा बाइक भी सड़क के किनारे खाली खड़ी थी । अचानक ट्रक पलटने से आसपास के लोगों के अंदर दहशत व्याप्त हो गया और लोग घटनास्थल की ओर दौड़े । ट्रक के नीचे बोलेरो गाड़ी दबी होने की सूचना मिलते ही कोतवाल रामाश्रय राय भी मौके पर पहुंच गए । कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया की बोलेरो गाड़ी सब्बू कार शृंगार की दुकान के सामने खड़ी थी तथा बाइक भी वही पास में खड़ी थी किसी पर भी कोई बैठा हुआ नहीं था इसलिए एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया । उन्होंने बताया कि ट्रक संख्या एमएच 18 एए 6755 का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया । पूरे मामले की जांच की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ