अखिलेश्वर तिवारी
खबर में उस चैनल का फर्जी लोगो लगाकर सोषल मीडिया पर चलायी खबरे
बलरामपुर। भाजपा की लोकप्रियता से हैरान विरोधी पार्टियों में खलबली मची हुई है। लोक सभा चुनाव आते ही सभी तरह से हैरान परेशान, भाजपा विरोधी ताकते अब पार्टी के सांसदों के टिकट कटवाने की खबरों का खेल, खेल रही है।
सोशल मीडिया पर भाजपा सांसदों के टिकट काटने और दूसरी पार्टी में जाने की संभावनाओं का चल रहा है भ्रामक और फर्जी खेल। हद तो तब हो गयी जब श्रावस्ती के सांसद दद्दन मिश्र के बयान के साथ एक टीवी चैनल का फर्जी लोगो इस्तेमाल कर खबर बनाई गयी है। जबकि वह खबर उस चैनल पर चली ही नही। खुद सांसद दद्दन मिश्र ने इस तरह की किसी भी सम्भवना से न सिर्फ इंकार किया है बल्कि मुकदमा भी दर्ज कराया है। सांसद दद्दन मिश्र ने इस पूरे मामले में श्रावस्ती के भिनगा थाने में आनलाइन मुकदमा दर्ज कराया है साथ ही सांसद दद्दन मिश्र ने इस पूरे मामले से चुनाव आयोग से भी शिकायत की हैं। वही न्यूज 01 इंडिया के यूपी हेड अवनीश विद्यार्थी ने इस तरह की किसी भी खबर का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनके चैनल पर ऐसी कोई खबर नही चलायी गयी है। वही भाजपा कार्यकर्ता अजित कुमार मिश्र ने भी भिनगा थाने में सांसद के खिलाफ भ्रामक खबर को फर्जी तरह से सोशल मीडिया पर चलाने वाले के खिलाफ सूचना प्रोद्यौगिक अधिनियम 2008 के तहत धारा 66 का मुकदमा दर्ज किया गया। अजित कुमार मिश्र ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर एक टीवी चैनल के लोगो का गलत इस्तेमाल कर सांसद एवं पार्टी की क्षवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ