Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नकदी सहित लाखों का आभूषण ले गये चोर


अमरजीत सिंह
फैजाबाद।मवई थाना क्षेत्र की चौकी बाबा बाजार अंतर्गत सरैयां सुल्तानपुर गांव में एक घर में बीती रात चोरी हो गई।चोर यहां से नकदी सहित लाखों रूपये के आभूषण चोरी कर ले गये।भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर दी।
गांव के पूर्व प्रधान प्रताप बहादुर सिंह ने बताया कि सरैयां सुल्तानपुर निवासी भिखारी पुत्र कलहू व् उसका लड़का पिंटू अमृतसर में नौकरी करते हैं। दो दिन पहले पिंटू अमृतसर से कमाकर घर लौट है।जब की उसका पिता भिखारी अमृतसर में ही है।भुक्तभोगी पिंटू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की शुक्रवार की रात वह परिवारीजनों के साथ घर के बरामदे में सो रहा था।चोर पीछे की दीवार के सहारे छत पर चढ़ गये और आंगन का जाल हटाकर घर में घुसकर बक्सों का ताला तोड़ उसमे रखा लाखों रुपयों का जेवर व् लगभग 35 हजार रुपया नकद चोरी कर भाग निकले।भुक्तभोगी को घटना की जानकारी  सुबह हुई तो उसने बाबा बाजार चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी।बाबा बाजार चौकी इंचार्ज राजेश गुप्ता ने बताया की तहरीर मिली है।घटना की छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे