सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले मे शनिवार को निजी स्कूलों में रक्षाबंधन पर्व की धूम रही। छात्र छात्राओं ने अपने हाथों से राखी बनाकर इसका प्रदर्शन किया। छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर स्वदेशी राखियों के प्रयोग को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। महेदावल रोड पर उदयनगर स्थित श्रीनेत ग्लोबल स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व परम्परागत तरीके से मनाया गया।
फ़ोटो:स्कूल में हुआ रक्षाबंधन पर्व का आयोजन |
छात्राओं ने छात्रों की कलाइयों पर राखी बांधा। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक रामप्रताप सिंह ने बच्चों का रक्षाबंधन पर्व की पवित्रता और इसे मनाये जाने के की वजह पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने कहा रक्षाबंधन का यह त्योहार भाई बहन के अटूट रिश्तों की प्रतीक है। भाई की कलाई पर बहन राखी बांधकर उसका मुंह मीठा कराती है और भाइ्र उसकी आजीवन रक्षा का व्रत लेता है। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक उदयनरायन सिंह सहित स्कूल के स्टाफ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ