सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । पूरे देश मे आज रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा । सुबह से बहनें भाई की कलाई में राखी बांधकर भाई के लम्बी उम्र व अपनी मैन सम्मान की रक्षा के लिए भाई से संकल्प दिलाती है । बस्ती जिले में पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार के आवास पर महिला आरक्षियों ने जाकर राखी बांधी । सोनहा थाने में भी थानाध्यक्ष शिवकांत मिश्रा व सिपाहियों को महिलाओं जाकर तिलक लगाकर राखी बांधकर मिठाई खिलाई । थानाध्यक्ष शिवकांत मिश्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति की विशेषता भारतीय त्यौहारों में छुपी है जो प्रेम व संस्कार भारतीय संस्कृति में व्याप्त है वो दुनियां में कहीं नहीं है उन्होने कहा कि रक्षाबन्धन महज रेशम के धागों का त्यौहार नहीं अपितु भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति हमें बन्धुत्वभाव से जीना सिखाती है देश की हर नारी बहन हमें राखी बांधकर देश रक्षा का व्रत लेते हुए अपनी संस्कृति को संजोने का संकल्प दिलाती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ