Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दुबौलिया मे घाघरानदी के कटान से दिलासपुरा गांव के अस्तित्व पर खतरा



सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने किया बाढ पीड़ितों के सुरक्षा की मांग....
सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के दुबौलिया विकास खण्ड के दिलासपुरा गांव के अस्तित्व पर खतरा मड़रा रहा है। गांव की सुरक्षा कर रहे पीपल का पेड़ सरयू में समा जाने के बाद ग्रामीण भयभीत हैं। समाजवादी पार्टी नेता आवास एवं विकास परिषद पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने दिलासपुरा के ग्रामीणों को कठिन समय में ढाढस बधाया। सरयू का जल स्तर लगातार बढने से लोग डरे हुये हैं। 
जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सिद्धार्थ सिंह ने कहा है कि  दिलासपुरा के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के साथ ही उनके लिये शिविर लगाकर भोजन आदि की व्यवस्था किया जाना अनिवार्य आवश्यकता है। गांव का मुख्य मार्ग जल भराव से कट गया है इसे जोड़ा जाय। बताया कि अभी तक प्रशासनिक स्तर पर बाढ पीड़ित दिलासपुरा के लोगों को कोई  सुविधा नहीं मिल सकी है। चेतावनी दिया कि यदि ग्रामीणों को कोई क्षति हुई तो क्षेत्रीय नागरिकों के साथ वे आन्दोलन को बाध्य होंगे। सपा नेता सिद्धार्थ सिंह के साथ  झिन्नेलाल यादव, मो0 स्वाले , राजेश , सुकुल्ले यादव , प्रेमचंद यादव , विजय       चौधरी , गौरव सिंह , मानवेन्द्र सिंह , राहुल सिंह , रामसजीवन , विवेक यादव , अमित पाण्डेय , कन्हैया यादव ,आदि  ने हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया। 
दिलासपुरा गांव के समरजीत यादव, सुगीव यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, राममूरत राजभर, विजय, रामचन्द्र, मुन्नू, अनमोल, जयराम आदि ने सुरक्षा की गुहार लगाया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे