Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मैरामऊ के उपचुनाव में रिमझिम फुहारों के साथ खूब बरसे वोट


सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में शाम पांच बजे तक 80.1% पड़े मतदान
अमरजीत सिंह
फैजाबाद।मवई ब्लॉक के मैरामऊ ग्राम पंचायत में शनिवार को हो रहे उप चुनाव में खूब उत्साह दिखाई दिया।प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में 80.1 फीसदी मतदान हुआ।मतदान को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम दिखाई दिए सुबह से ही उपजिलाधिकारी टीपी 0 वर्मा सीओ अमर सिंह पटरंगा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह भारी फ़ोर्स के साथ मतदान स्थल पर डटे रहे।बताते चले मवई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैरामऊ में प्रधान रही ज्ञानवती की 18 जून को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।जिसके बाद यहां प्रधान पद का उपचुनाव हुआ।इस बार के उपचुनाव में जहां प्रधान रही ज्ञानवती की पुत्रवधू विमला देवी ने प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन किया तो वही दूसरी ओर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रनर प्रत्यासी रही अनारकली ने भी अपना नामांकन किया।दोनो प्रत्यासी व समर्थक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने व चुनाव को जीतने के लिये शुक्रवार की देर रात तक एड़ी से चोटी तक कि ताकत लगाई।फिर शनिवार की सुबह अपने निर्धारित समय सुबह सात बजे से प्राथमिक विद्यालय मैरामऊ में बैलेट पेपर से मतदान शुरू।प्रातः सात बजकर पांच मिनट पर मैरामऊ गांव निवासी मुन्नालाल ने अपना पहला मतदान किया।मतदान के शुरुवाती दौर में ही मतदाताओ का ऐसा हुजूम उमड़ा की दोपहर 12 बजे तक 55% वोट पड़ गए।बीच मे मौसम हल्की हल्की बारिश भी मतदाताओ को टस से मस नही कर पा रही थी।अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद ही वोटर मतदान केंद्र से हिले।उपचुनाव के सेक्टर मजिस्ट्रेट नरसिंह नरायन वर्मा ने बताया की मैरामऊ ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में 924 मतदाता थे जिसमे से 740 मतदातों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।एसडीएम टीपी0 वर्मा ने बताया कि साकुशल उपचुनाव सम्पन्न हुआ।
घूंघट की आड़ से महिलाओं ने किया लोकतंत्र का दीदार
घुघट की आड़ से महिलाओ ने मवई ब्लाक के मैरामऊ गांव में शनिवार को लोकतंत्र का दीदार किया।मौसम खराब होने पर भी मतदाताओ का उत्साह मतदान स्थल पर कम नही रहा।सुबह से ही मतदाताओ व महिलाओं की लंबी लम्बी कतार इस बात की गवाही दे रही थी कि लोकतंत्र के इस पर्व पर हम भी पीछे नही है।कोई अपने पति के साथ बाइक से पहुच कर मतदान किया तो कोई अपनी सास के साथ मतदान केंद्र पहुँची।गांव में हो रहे लोकतंत्र के त्योहार पर महिलाओं में अपनी हिस्सेदारी व भागीदारी बखूबी से निभाते हुए घरो से निकल कर बड़ी संख्या में मतदेय स्थल पर पहुँची।और अपने मताधिकार का प्रयोग किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे