Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

SPअमेठी ने बच्चियों से बंधवाई राखियां, ट्रेडिशनल जाब छोड़ यूनिफार्म सर्विसेज़ में हिस्सा लेने के लिए किया प्रोतसाहित




अमेठी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बच्चियों में जानकारियों का अभाव है, यहां की बच्चियां आज भी ट्रेडिशनल जाब में ही कैरियर तलाशनें की धारणा रखती हैं। इस राज़ से पर्दा तब उठा जब रक्षाबंधन के फेस्टिवल से पहले कुछ स्कूली बच्चियां जिले के एसपी अनुराग आर्य को राखी बांधने पहुंची। ख़ास बातचीत में एसपी ने बताया कि यहां की बच्चियों का रुझान आज भी यूनिफार्म सर्विसेज़ से ज़्यादा ट्रेडिशनल जाब में है। लेकिन मैनें उन्हें यूनिफार्म सर्विसेज़ में हिस्सा लेने के लिए प्रोतसाहित किया है।

यूनिफार्म सर्विसेज़ में लड़कियां ज़्यादा ले रही हैं हिस्सा

एसपी ने बताया कि अमेठी के रायपुर फुलवारी गांव स्थित सेपियन स्कूल की चार बच्चियां और तीन बच्चे रक्षाबंधन के फेस्टिवल पर यहां राखी बांधने आए थे। फेस्टिवल की औपचारिकताओं के बाद जब मैनें बच्चियों से पूछा कि आप मिलेट्री और पुलिस में जाएगी तो बच्चियों ने मना किया, जबकि बच्चों ने हां कहा। उनका रुझान आज भी ट्रेडिशनल जाब डाक्टर, टीचर और नर्स की तरफ ही था। मुझे फील हुआ कि बच्चियों को यहां उतनी जानकारी नही है। मैने उन्हें बताया कि यूनिफार्म सर्विसेज़ पुलिस, सीआरपीएफ, आर्मी और एयर फोर्स में लड़कियां ज़्यादा जा रही हैं।

1 Sep से सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पुलिसिंग के बारे में दी जाएगी जानकारी

एसपी ने बताया कि बच्चों में ऐसा लगा कि वो पुलिस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं, मैने बच्चों को संदेश दिया कि पुलिस से घबराए नहीं। इसके लिए 1 सितम्बर से एसपी अमेठी में अभियान चलवाएगें। जिसमें इंस्पेक्टर और एसआई अमेठी के हर सरकारी और प्राइवेट स्कूल में जाएगें। स्कूलों में उन्हें पुलिसिंग के बारे में जानकारी देगें। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इस अभियान में ख़ास तौर पर बच्चियों को महिला हेल्प डेस्क, डायल 100, 1090 और एंटी रोमियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ बच्चों की स्किल डेवलप करने के लिए एसपी अपने पास से बच्चों को पर्सनाल्टी डेवलप बुक भी देगें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे