बस्ती ।ग्रीन वैली एकेडमी के छात्राओं ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सीओ सिटी आलोक सिंह को राखी बांधकर आशीर्वाद प्राप्त किया। आलोक सिंह ने अपने कार्यालय में बच्चों का स्वागत किया और राखी के महत्व के बारे में जानकारी दी। कहा कि यह रिश्तों का धागा जितना मजबूत रहेगा जिन्दगी में उतनी ही खुशियां आयेंगी। बच्चों के पुलिस कार्यालय आने से उनके मन से पुलिस के प्रति विश्वास जागेगा और भय जैसी स्थिति नहीं रहेगी।विद्यालय की प्रधानाचार्य संध्या सिंह के साथ आये छात्र दिव्यांश सिंह, शान्वी यादव, परिधि, आयुषी, हर्षिता, परी, अक्षिता, सिद्धी, जान्हवी, डाली, वैभवी, संजना, अंजली, गरिमा, श्रद्धा, आस्था, ऐंजल, दिव्याशी आदि को सीओ सिटी आलोक सिंह रक्षा बंधन का उपहार भेंट किया। विद्यालय के रेनू जायसवाल, अर्चना सिंह, अंजू, जया, प्रतिभा, सुलेहा खातून, प्रदीप, रूचि, शिखा शुक्ल, अनुराधा, शिवांगी, शशि, कमलेश आदि ने योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ