चोरी की दो बाइक भी किया बरामद
खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।जिले के कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी के बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था से अपराधियों के हौसले पस्त।आप को बता दे कुड़वार थाना प्रभारी अपराधियों पर पैनी नज़र बनाये रखते है।इस से पहले कई मामले का खुलासा बाखूबी कर चुके है।ताज़ा मामला बाइक चोरी कर उनका फर्जी कागज़ तैयार कर उसको बेचने वाले गिरोह को धर दबोचने का है।दो आरोपियों को तो मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है व एक अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।साथ ही चोरी की दो बाइक भी बरामद किया है।मुखबिर की सूचना पर कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी ने कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे में दिव्य डिजिटल जनसेवा केंद्र पर मात्र 3000रुपये लेकर फर्जी रंगीन आर.सी तैयार किया जाता था।जिससे चोरी की गाड़ियों को कस्बे में आसानी से बेचा जा सके।प्रभारी निरीक्षक कुड़वार नंद कुमार तिवारी ने बताया कि एक अदद लैपटॉप मय चार्जर,कलर प्रिंटर, एच पी प्रिंटर, लेमिनेशन पॉलिथीन यूएसबी कनेक्टर,पैड मुहर,लेमिनेशन मशीन,एक अदद चाकू आदि को बरामद किया गया है।बताते चले अबतक चोरी की गई गाड़ियों को पुलिस शायद ही बरामद कर पाती थी।
लेकिन फर्जी अभिलेख तैयार करके उसे असली बनाने के नेटवर्क का भंडाफोड़ करना एक बड़ी सफलता है।अभी भी इस मामले पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।इस गिरोह में शामिल सभी अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे में दिव्य डिजिटल जनसेवा केंद्र पर मात्र 3000रुपये लेकर फर्जी रंगीन आर.सी तैयार किया जाता था।जिससे चोरी की गाड़ियों को कस्बे में आसानी से बेचा जा सके।प्रभारी निरीक्षक कुड़वार नंद कुमार तिवारी ने बताया कि एक अदद लैपटॉप मय चार्जर,कलर प्रिंटर, एच पी प्रिंटर, लेमिनेशन पॉलिथीन यूएसबी कनेक्टर,पैड मुहर,लेमिनेशन मशीन,एक अदद चाकू आदि को बरामद किया गया है।बताते चले अबतक चोरी की गई गाड़ियों को पुलिस शायद ही बरामद कर पाती थी।
लेकिन फर्जी अभिलेख तैयार करके उसे असली बनाने के नेटवर्क का भंडाफोड़ करना एक बड़ी सफलता है।अभी भी इस मामले पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।इस गिरोह में शामिल सभी अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ