ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। प्रदेश के पुलिस प्रमुख ओपी सिंह के 'खाकी विद् राखी' कार्यक्रम के तहत मित्र पुलिस ने बहनों से अपनी कलाई पर रक्षासूत्र बंधवाया और उन्हें सुरक्षा का वचन दिया। पुलिस की इस नयी पहल को समाज में अच्छे संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
जिले की नगर कोतवाली में बहनों ने पुलिस - भाइयों को रक्षा का बंधन बांधा। इसी तरह वजीरगंज, नवाबगंज, तरबगंज, परसपुर, उमरी बेगमगंज, करनैलगंज, कटरा बाजार, कौड़िया, खरगूपुर, धानेपुर, मनकापुर, छपिया, खोड़ारे आदि थानों में भी पुलिस के जवानों ने बहनों से हर्षोल्लास के साथ अपनी कलाइयों पर राखी बंधवाई।
बताते चलें कि डीजीपी ओपी सिंह की अनूठी पहल पर पुलिस रक्षाबंधन पर पहली बार बदले रूप में दिखी। जिले के आला अधिकारियों से लेकर थानेदार तक, बहनों से राखी बंधवाते और उनकी रक्षा का वचन देते नजर आए। सुबह से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया।
मोतीगंज थानाध्यक्ष प्रियम्बद मिश्र ने थाने पर आयी बहनों से राखी बंधवाई। उनके साथ ही थाने के लगभग पूरे स्टाफ की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि राखी का त्योहार हमें सुरक्षा की सीख देता है। उन्होंने बहनों को उनकी रक्षा का वचन भी दिया। वहीं, मोतीगंज थाने की पुलिस चौकी कहोबा के इंचार्ज रामचंद्र गौतम के साथ ही कांस्टेबल राकेश कनौजिया, शिवलाल, श्रवण ओझा आदि को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित शराब एक्टिविस्ट मोहिनी आज़ाद ने राखी बांधी और पुलिस कर्मियों से नेग के साथ साथ सुरक्षा का भी वचन लिया।
इस मौके पर कहोबा चौकी प्रभारी रामचन्द्र गौतम ने कहा कि जैसे समाज और लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है, ठीक उसी तरह इन लड़कियों की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ