Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कुँवानो में अस्थि विसर्जन के दौरान अदम्य साहस दिखाने वाले CO एवं पुलिसकर्मी हुए सम्मानित



सुनील उपाध्याय 












बस्ती यूपी। पुलिस अधीक्षक  बस्ती दिलीप कुमार ने अटल जी की अस्थि विसर्जन के दौरान कुआनो नदी में डूब रहे लोगो को बचाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर   सम्मानित किया ।










 25 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री का अस्थि कलश  विसर्जन कार्यक्रम के दौरान कुआनो नदी के किनारे अमहट घाट थाना कोतवाली बस्ती में विसर्जन हेतु आये जन प्रतिनिधि / अधिकारीगण/ कार्यकर्ता नाव पर सवार होकर विसर्जन हेतु जाने की तैयारी कर रहे थे । अचानक नाव असंतुलित होने के कारण नाव में सवार लोग नीचे पानी में गिर गये जिन्हें तत्पर्ता एवं साहस दिखाते हुए आलोक सिंह क्षेत्राधिकारी सदर जनपद बस्ती,उ0नि0 जयप्रकाश दुबे प्र0चौ0-सोनूपार थाना कोतवाली जनपद बस्ती, का0 दीपेन्द्र कुमार सिंह स्कोर्ट कैमरामैन (पुलिस अधीक्षक बस्ती) नियुक्ति-पुलिस लाइन  जनपद बस्ती  द्वारा सभी को सुरक्षित निकालने में अहम् योगदान रहा |












 इनके तत्पर्ता एवं साहस की पुलिस अधीक्षक बस्ती दिलीप कुमार द्वारा सराहना एवं भूरी भूरी प्रशंसा की गयी एवं सभी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे