सुनील उपाध्याय
बस्ती : लालगंज थानाक्षेत्र के बांसापार गांव निवासी पवन कुमार यादव 26 पुत्र चंद्र प्रकाश यादव की रविवार को दोपहर दो बजे करंट लगने से मौत हो गई पवन विकास खंड बनकटी में ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर तैनात थे। उनको दो वर्ष पूर्व ही नौकरी मिली थी।
अभी कुछ दिन पूर्व ही वह गौर विकास खंड से स्थानांतरित होकर यहां आए थे। परिजनों के मुताबिक दोपहर लगभग बारह बजे पवन अपनी मां सुशीला देवी को लेकर रक्षाबंधन पर्व पर संतकबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में अपनी ननिहाल गए थे। ननिहाल में मां को छोड़कर वह लगभग दो बजे घर पहुंचे। गर्मी की वजह से पंखा चलाने के लिए स्विच आन कर रहे थे तभी करंट की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद परिजनों ने किसी प्रकार से उन्हें अलग किया तथा आननफानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए।
यहां चिकित्सक न मिलने पर परिजन निजी साधन से कैली चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दिवंगत पवन दो भाइयों में सबसे बड़े थे। छोटा भाई सर्वेश इलाहाबाद में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है । पिता चंद्र प्रकाश खेती किसानी करते हैं। जवान बेटे का शव देखकर वह बेसुध हो गए हैं!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ