रमेश कुमार मिश्र
गोण्डा।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर तरबगंज थाने के पुलिस कर्मियों ने थानापरिसर में किसान बालिका इन्टर कालेज में पढ़ने वाली छोटी छोटी बच्चियों से राखी बँधवाकर एक मिशाल कायम की है।पुलिस के जवानो में रक्षाबंन्धन के त्यौहार में घर ना पहुँच पाने का मलाल था।शायद इन बच्चियों से राखी बँधवाकर खुशी की अनुभूति की।वही छात्राओं ने पुलिस के जवानो के हाथों में राखी बाँधकर खुशी का इजहार किया।और सभी पुलिस कर्मियो को मिठाई खिलाई।खुशी के इस माहौल में थाने के दरोगा आदित्य गौरव श्रीवास्तव ने कहा की रक्षाबंन्धन भाई बहन के रिस्ते का पवित्र त्योहार है इसे हँसी खुशी के माहोल में मनाया जाना चाहिए।और भाई का प्यार हमेशा अपनी बहनों पर बना रहना चाहिए।
जिससे बहन के मन में भाई के प्रति प्यार हमेशा पनपता रहे।और येसे ही हँसी खुशी से रक्षाबंन्धन का त्यौहार हमेशा भाई बहन के प्यार का गवाह बनता रहे।इस खुशी के माहोल के अवसर पर तरबगंज थाने के दिवान रमाशंकर यादव,एस आई अदित्य गौरव श्रीवास्तव,एस आई प्रेमचन्द का.अनिल कुमार सिंह,का.बिनोद कुमार यादव वा थाने के तेजतर्रार होमगाड बाबादीन आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ