Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बीए की छात्रा से दो साल तक लेखपाल करता रहा रेप , छात्रा ने लगाया आरोप


सुनील उपाध्याय 













बस्ती यूपी ।  बस्ती जिले में बीए की छात्रा ने लेखपाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में नौकरी का झांसा देकर लेखपाल पर दो साल तक रेप करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। छात्रा यह भी बताया है कि लेखपाल अश्लील वीडियो को वायरल की धमकी देकर नियमित रूप से बनाता रहा संबंध। घटना उस समय उजागर हुई जब उसके तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने से कोतवाली पुलिस कतराती रही।










 बाद में पुलिस अधीक्षक बस्ती सहित जिले के आला अधिकारियों के चौखट पर फरियाद की लेकिन लेखपाल की सत्ता में ठीक ठाक पकड़ होने के नाते लेखपाल के खिलाफ FIR लिखने में कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल रहे थे जिसका एफआईआर लिखाकर पुलिस अधीक्षक ने पटाक्षेप कर दिया। बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ की नारा देने वाली भाजपा सरकार पर अब उन्ही के कारिंदे भारी पड़ने लगे हैं। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रोडवेज के बगल किराए के मकान में नौकरी का झांसा देकर संतकबीरनगर की बीए  छात्रा जिसके ऊपर पिता का साया बहुत पहलेे उठ चुका था उसका शारीरिक शोषण  सिद्धार्थनगर जिले के तहसील बांसी में तैनात लेखपाल करता रहा।

















 लेखपाल जयशंकर उपाध्याय सरकारी नौकरी का झांसा देकर छात्रा से 2 साल तक रेप किया पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो उसका वीडियो दिखाकर बार-बार ब्लैकमेल करने लगा। तंग आकर पीड़िता ने शिकायत का फ़ैसला लिया और 10 अगस्त से न्याय के लिए भटक रही थी फिलहाल मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश बस्ती कोतवाली को दे दिए हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे