सुनील उपाध्याय
बस्ती। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग व जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र बस्ती बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज में दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण चिन्हीकरण, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र व शल्य चिकित्सा चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 52 लोगो ने दिव्यांगता प्रमाण बनवाने हेतु एवं 4 लोगो ने सहायक उपकरण हेतु आवेदन किया।
जिला चिकित्सालय बस्ती के विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम ने 32 लोगो को दिव्यांगता प्रमाण- पत्र निर्गत किया गया। मानसिक दिव्यांगता एवं गूंगे- बहरे तथा अस्थि दिव्यांगता एवं अल्पदृष्टि के 15 लोगो को मेडिकल कालेज गोरखपुर एवं जिला चिकित्सालय में जॉंच हेतु रेफर कर दिया गया।
शिविर में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 फखरेयार, नेत्र सर्जन डा0 आशीषनारायण त्रिपाठी, आर्थो सर्जन डा0 आलोक कुमार पाण्डेय, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 यस0यस0 कन्नौजिया, उमेश चन्द्र चौधरी, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के साइक्लोजिस्ट राधेश्याम चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट सुनील कुमार यादव, विजय श्रीवास्तव, संगीता यादव, शिवमूर्ति यादव, शुभम् श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य लोगो ने सहयोग किया।
मीरा देवी, विजय कुमार, शिवांश, बंटी, शशिकला, पूजारानी, बलवंत, गंगा देवी, चांदनी, सानिया खातून सुशीला देवी सहित अन्य लोगो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ