Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत माडल गांव डाक्यूममेंटी फिल्म के लिये मनकापुर का दतौली चयनित















गोण्डा: बुधवार को शुद्व पेयजल व स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत माडल गांव डाक्यूममेंटी फिल्म के लिये ग्राम दतौली को चयनित किया गया।जिसके लिये लखनऊ व गोण्डा की टीम ने दौरा कर फिल्म शूट किया और धरातल की सच्चाई को भी देखा गया।









    विकास खंड मनकापुर क्षेत्र के ग्राम सभा दतौली में बुधवार को जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई व जिला विकास अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश टीम गांव पहुंच कर नीर निर्मल परियोजना व स्वच्छता मिशन की जमीनी सच्चाई देखी।ग्राम प्रधान मंजू पाठक ने बताया कि पूर्व में ग्राम वाशियो के पास नल  व कुआ के सिवाय कोई और विकल्प नही था लेकिन भारत सरकार व विस्व बैंक के पहल से नीर निर्मल परियोजना लागू होने से ग्राम सभा के लगभग छः घरो में शुद्व पेय जल उपलब्ध हो रहा है और लोगो को समय पर शुद्व पेय जल उपब्ध कराया जाता है।बदले दो रुपया प्रतिदिन के हिसाब से साठ रुपया चार्ज लिया जाता है।












अब तक कुल लगभग दो लाख रुपया वसूला गया।उन्ही पैसो से पम्प आपरेटर,पलम्बर मानदेय व रख-रखाव के मद खर्चा किया जाता है।ग्राम प्रधान ने बताया कि नीर निर्मल परियोजना के लिये महिलाओ में जागरुकता पैदा करने के लिये पम्प लेट व गोष्ठी का आयोजन समय पर किया गया।जिससे अभी तक दर्जनो घरो में कनेक्शन  दिया जा चुका है।श्रीमती पाठक ने बताया कि पूर्व में ग्राम वाशियो को नल व कुआ के पानी के प्रयोग कई बीमारियो से ग्रस्ति होना पडता था।इसीक्रम में टीम पंचायत भवन,पानी की टंकी,पम्प आपरेटर,पल्वर,पम्प मोटर,प्राथमिक विद्यालय के बच्चाे व ग्राम वासियो से मिलकर नीर निर्मल पेय जल सम्बाथित फिल्म शूट किया।जो आगामी छः सितम्बर को इंदिरा गांधी संस्थान में शूट फिल्म को मंत्री के मौजूदगी में दिखाया जायेगा।

















इस मौके पर राज पेय जल एव स्वच्छता के सुनील सोनकर,जिला लेखाकार प्रबन्धन नरुद्दीन शेख,वीडीओ शिव कुमार त्रिपाठी,प्रभारी एडीओ अवध नरेश द्विवेदी,प्रधान प्रतिनिधि संजय पाठक,ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार गुप्ता,पूजा शुक्ला,सुमित शुक्ला,फौजदार पान्डेय,दीपक गुप्ता,विजय उपाध्या,लवकुश आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन धन्यजय पाठक ने किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे