सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी। बस्ती जिले में अफसर बेलगाम हो चुके हैं ताजा मामला हर्रैया तहसील के नायब तहसीलदार से जुड़ा है। जहां एक अफसर अपने मातहत को खुलकर गाली से नवाज रहा है।
अफसर का आडियो वायरल होने के बावजूद गालीबाज अफसर के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। घटना तहसील हर्रैया के तप्पा सिकंदरपुर हल्का लेखपाल प्रेम प्रकाश से जुड़ा है जिन्हें बीते दिनों निलंबित कर दिया गया था निलंबन के बाद प्रभार नहीं दिए जाने से नाराज नायब तहसीलदार विनय कुमार ने निलंबित लेखपाल को मोबाइल फोन पर चार्ज नहीं दिए जाने के बारे में पूछा तो आरोपी लेखपाल ने चार्ज लेने वाले के न आने की बात कही इतना सुनते ही विनय कुमार नायब तहसीलदार भड़क गए और गाली से नवाज दिया आइए सुनते हैं कि आखिर क्या कहा नायब तहसीलदार ने |
वीडियो में सुनिए आडियो
उधर लेखपाल ने तहसीलदार से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ