Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधुत कर्मियों की मनमानी के खिलाफ व्यापारियों ने सौपा अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन




सुनील उपाध्याय 











 बस्ती । बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष आनन्द राजपाल के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वितीय को ज्ञापन देकर उत्पीड़न और विभागीय स्तर पर उगाही रोके जाने की मांग किया। 







अध्यक्ष आनन्द राजपाल, महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल, नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू,  नगर महामंत्री अदालत प्रसाद आदि ने अधिशासी अभियन्ता को बताया कि घरेलू कनेक्शन को कामर्शियल करने के नाम पर व्यापारियों का खुला आर्थिक शोषण किया जा रहा है। अनावश्यक जुर्माना ठोेंककर व्यापारियों का शोषण जारी है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।







अधिशासी अभियन्ता ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि जो भी मामले प्रमाणित रूप से सामने आयेंगे उसकी जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।








ज्ञापन देेते समय संजय गुप्ता, दीनदयाल, कृष्णा, रामजी गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, निशान्त, राजेश जायसवाल, रहमत अली, मुन्ना मिश्र, सतीश कसौधन, मनोज कसौधन, डा. अरशद, गुड्डू जायसवाल, सुनीता कसौधन के साथ ही अनेक पीड़ित व्यापारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे