पेड़ पौधे लगाने से शुद्ध हवा मिलती है।जिससे वायु प्रदूषण खत्म हो जाता है।
रमेश कुमार मिश्र.
गोण्डा।पेड़ पौधे जीवन में आने वाली कठिनाईयों से काफी हद तक रक्षा करते है।और वायु मंडल में फैले प्रदूषण को खत्म करके शुद्ध हवा का संचार करते है।जिससे मनुष्य में होने वाली अनेक प्रकार की बिमारियों से भी बचाव होता है।पेड़ हर एक नागरिक को लगाना चाहिये।पेड़ पौधे जहाँ हमे हरियाली देते है।वही शुद्ध वायु का संचार करते है।और शुद्ध वायु हमारे जीवन में बहुत जरूरी है।अधाधुन्ध हो रही हरे पेड़ो की कटान से हमारा प्रयावरण सुरक्षित नही रह गया है।जिससे कही सूखा कही बाढ़ की स्थिति काफी दयनीए हो गयी है।ज़ो लोग मौसम पर ही निर्भर रहते है वहाँ नमी ना होने के कारण खेत में फसलो को काफी नुकसान होता है।इसलिए पेड़ लगाये पर्यावरण बचाये।अगर पर्यावरण सुरक्षित है तभी जीवन सुरक्षित है।
आदि बाते तरबगंज थाने में पेड़ लगाते हुए थानाध्यक्ष तरबगंज संजय कुमार दूबे ने कही।उन्होने कहा की तरबगंज थाने के चारो तरफ खाली पड़ी जमीनो पर लगभग 600सौ हरे भरे पेड़ लगायेगे जिसमे 200पेड़ नीम के 200पेड़ सागौन के वा 200पेड़ युकेलिप्टिस के होगे जिससे तरबगंज थाने में हमेशा हरियाली रहेगी और आने वाले दिनो में यहाँ रहने वाले पुलिस कर्मी शुद्ध वातावरण में अपने आपको तरोताजा महसूस करेगे।छुटटा जानवरो से पेड़ो की सुरक्षा के लिए थाने के चारो तरफ से बैरीकेटिक करवाई गयी है।और लगाये गये पेड़ो के देखरेख के लिए एक व्यक्ति को लगाया गया है।जिससे समय समय पर खाद पानी आदि की जरूरत पूरी की जासके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ