शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तरप्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आहवान पर बुधवार से कर्मचारी संगठन तीन दिन के कामकाज के बहिष्कार का ऐलान किया है। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाल मंच भी तीन दिन के कार्य बहिष्कार के तहत धरना प्रदर्शन मे शामिल होगा। मंगलवार को कर्मचारी नेताओ ने लालगंज तहसील मुख्यालय पर बैठक कर सरकार पर पुरानी पेंशन के बहाली का वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन व आंदोलन को लेकर रणनीतिक मंथन किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक मनोकानिका उपाध्याय ने कहा कि सीएम योगी सांसद रहते हुए कर्मचारियो को पुरानी पेंशन बहाली का सरकार मे आने पर वायदा किया था। उन्होनें कहा कि अब सरकार वायदे से मुकर रही है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कानूनगो संघ के अध्यक्ष रामलोचन त्रिपाठी ने कहा कि सरकारें कर्मचारियों से दिनरात की सेवा लिया करती है। किंतु सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारियों के हितो से मुंह मोड लिया करती है। परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश मोहन तिवारी ने भी पेंशन बहाली को लेकर आरपार के आंदोलन का ऐलान किया। वहीं कर्मचारी नेता संजय प्रताप सिंह ने भी पेंशन बहाली के मुददे को लेकर कार्य बहिष्कार की सफलता को लेकर साथियो से सहयोग मांगा।
इस मौके पर कर्मचारी नेता रामचंद्र तिवारी राजेश कनौजिया रामबिहारी मिश्र महिपाल रजक प्रेम, इन्द्रप्रताप पाण्डेय सत्यपाल चौबे विजय तिवारी आदि रहे। वही दूसरी ओर राकसंप के आन्दोलन का एनएचएम संघ ने भी समर्थन करने का ऐलान किया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ