Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रधानमंत्री जीवनज्योति तथा जीवन सुरक्षा बीमा योजना अभियान मे लापरवाही तो खैर नहीं:एसडीएम













शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। शासन ने प्रधानमंत्री के नाम दो बीमा योजनाओ के तहत अब दुर्घटना तथा स्वाभाविक मृत्यु होने पर भूमिहीन लाभार्थियो को भी सहायता राशि दिये जाने का अभियान शुरू किया है। यही नही पूर्ण दिव्यांगता व आंशिक दिव्यांगता के पीडित भी प्रधानमंत्री के नाम से शुरू हुई इन बीमा योजनाओं से आर्थिक सहायता के हकदार नजर आयेगें।











 मंगलवार को लालगंज तहसील सभागार मे नवागान्तुक एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने राजस्व महकमे के साथ समीक्षा बैठक मे प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभार्थियों के चयन मे मातहतो को तेजी लाये जाने के कडे निर्देश दिये। बैठक मे एसडीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवनज्योति सुरक्षा योजना के तहत मजदूर तबके के भूमिहीन लाभार्थियो की स्वाभाविक मृत्यु पर भी पीडित निराश्रित परिवार को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की जायेगी। शासन ने इसके तहत अठारह वर्ष से पचपन वर्ष के लाभार्थियो को प्रत्येक ग्राम मे चयनित किये जाने का अभियान शुरू किया है। 











इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत अठारह से सत्तर वर्ष के निराश्रित एवं भूमिहीन लाभार्थियो की दुर्घटना मे मृत्यु पर निराश्रित परिवार को दो लाख की सहायता प्रदान की जायेगी। एसडीएम दिनेश मिश्रा के मुताबिक इस योजना के तहत पूर्ण दिव्यांगता के पीडित को भी दो लाख तथा आंशिक दिव्यांगता के पीडित को एक लाख रूपये तत्कालिक सहायता राशि मंजूर की जायेगी। समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम ने बताया कि अब तक तहसील क्षेत्र के गांवो मे दोनो बीमा योजना के तहत चार चार हजार लाभार्थियो का चयन किया जा चुका है और इस योजना के अभियान को अब और तेजी से संचालित किया जायेगा।













 एसडीएम ने लेखपालो को चेतावनी दी है कि यदि इन बीमा योजनाओ  के लाभार्थियो के चयन मे किसी भी प्रकार की पारदर्शिता को लेकर शिकायत मिली तो दोषी के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। बैठक मे एसडीएम ने लेखपालो को तहसील क्षेत्र के तिहत्तर राजस्व ग्रामो मे खतौनी मे किसानो के अंश निर्धारण अभियान मे भी किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कडी कार्रवाई की चेतावनी दी है। 










वहीं बैठक मे डीएम के निर्देश पर आरआईजीएस से संबंधित जनशिकायतों के निस्तारण को लेकर भी एसडीएम ने लेखपालो तथा राजस्व निरीक्षको की पेंच कसी। नये एसडीएम के द्वारा बैठक मे राजस्व कार्यो को लेकर दिखे कडे तेवर से बैठक के बाद राजस्वकर्मियो मे हडकंप का माहौल देखा गया। बैठक मे तहसीलदार अनिल कुमार तथा नायब तहसीलदार सुशील कुमार मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे