Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मॉडल स्कूल मे जलभराव को लेकर हुआ आकस्मिक अवकाश


शिवेश शुक्ला 












प्रतापगढ़।  नगर पंचायत लालगंज स्थित अंग्रेजी माध्यम के मॉडल स्कूल मे जलभराव की समस्या को लेकर मंगलवार को विद्यालय मे आकस्मिक अवकाश घोषित करने की नौबत आ गई। सोमवार को दोपहर बाद हुई जोरदार बारिश के चलते स्कूल परिसर मे जलभराव ने जलाशय का रूप ले लिया। मंगलवार की सुबह विद्यालय खुलने पर शिक्षक जब पहुंचे तो परिसर का हाल देख नौनिहालो को गेट पर ही रोक दिया। 









सुरक्षा से चिंतित अध्यापको ने स्थिति की जानकारी अफसरो को दी तो बीएसए के निर्देश पर विद्यालय मे मंगलवार को आकस्मिक अवकाश घोषित किया गया। सूचना मिलने पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी भी विद्यालय गेट पर पहुंचे और शिक्षको से वार्ता कर समस्या के समाधान कराये जाने का भरोसा दिलाया। 













इधर मंगलवार को भी नगर मुख्यालय पर जोरदार बारिश के चलते तहसील तथा थाना परिसर एवं घुइसरनाथ रोड, नेताजीपुरम समेत नगर क्षेत्र के कई वार्डो का हाल और बेहाल हो उठा नजर आया। सरकारी संस्थानो मे जलभराव के चलते जहां लोग परेशान व हलाकान दिखे वहीं स्थानीय प्रशासन समस्या को लेकर दूसरे दिन भी बेखबर नजर आया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे