गोंडा : अगर आप गोंडा जनपद के इन सड़को पर होते हुए सफ़र करने की योजना बना रहे है तो सावधान........! एक बार फिर सोच ले क्या पता है गोंडा जनपद के इन सड़को के गड्ढो में क्या पता कहाँ फिसल कर गिर या फंस जाए इस लिए गोंडा जनपद के इन जगहों के सड़को की तस्वीरों व खबर को ध्यान में रख कर सफ़र करे |
देश के विकास के लिए सड़कों का होना और सही हालत में होना जरूरी है. किसी देश में हुए विकास को उसकी सड़कों से समझा जा सकता है. अगर इस पैमाने पर गोंडा के विकास को परखें तो विकास में छेद ही छेद नजर आयेंगे.
सीएम योगी की घोषणा फेल
यूपी में भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के तुरंत बाद प्रदेश की सभी सड़कों को पिछले साल 15 जून तक गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया था ।
एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी योगी आदित्य नाथ सरकार का गड्ढा मुक्त अभियान आज भी पूरा नहीं हो सका है। सड़कों पर आज भी गड्ढे ही गड्ढे हैं और इन सड़कों पर गड्ढों की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते हैं।
गड्ढो की हालत यह है कि सड़क में गड्ढा है य गड्ढे में सड़क देख कर समझना मुश्किल है
मनकापुर - नवाबगंज मार्ग |
ये तस्वीरें अपनी गंदगी की पहचान बना चुके गोंडा ज़िले के मनकापुर - नवाबगंज मार्ग की है जहां ये बता पाना मुश्किल होगा की गड्ढो में सड़क है
या सड़क में गड्ढे। ये तस्वीरें आपको विचलित ज़रूर कर सकती हैं पर आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी की यह क्षेत्र सूबे के योगी सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री और ज़िले के सांसद जी के गृह क्षेत्र के सड़कों के हालत हैं। इन सड़कों पर गड्ढों की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते हैं। सरकार में बैठे जिम्मेदार लोगों की आँखों में पट्टियाँ बँधी हुई है |
अर्थव्यवस्था को नुकसान
अर्थव्यवस्था की गाड़ी सीधी सपाट सड़क पर तेज भागती है. सड़कों पर गड्ढों की वजह से हर साल किसानो को लाखो रूपये का नुकसान उठाना पड़ता है.
बताते चले कि मनकापुर, उतरौला , रेहरा , सादुल्लानगर आदि बाजारों के कारोबारियों को फ़ैजाबाद या लखनऊ जाने के लिए यह सुगम मार्ग था जो अब पूर्ण गढ्ढे में तब्दील हो चूका है , इन्ही रास्तो के सहारे नवाबगंज , वजीरगंज आदि के किसान अपनी सब्जियों की बिक्री करने के लिए मनकापुर सब्जी मंडी आते थे लेकिन सड़क की इस दुर्दशा ने उनके अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ