डॉ ओपी भारती
गोंडा :वजीरगंज क्षेत्र के परसिया में ग्राम प्रधान पद के लिए शनिवार को शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। दिन भर हुई बूंदाबांदी के चलते मतदान की गति धीमी रही।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। पुलिस विभाग की व्यवस्था द्विस्तरीय रही।
बाहरी घेरा वजीरगंज पुलिस के जिम्मे रहा जबकि आंतरिक व्यवस्था में नवाबगंज,मोतीगंज व कोतवाली देहात के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहे।
मतदान हेतु कुल चार बूथ बनाए गए थे,जिनमें परसिया प्राथमिक विद्यालय में तीन व पूरेखेम में एक बूथ था। इस ग्राम पंचायत में कुल 2140 मतदाता थे, जिनमें से 1303 ने निर्धारित समय तक मतदान किया।मतदान 60 प्रतिशत से अधिक रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ