शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय संस्था की बहनों ने जिले के उच्चाधिकारियों को राखियां बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
रविवार को प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय संस्था की ब्रह्मा हेमा के नेतृत्व में जिलाधिकारी आवास पहुंची ब्रह्माकुमारी की बहनों ने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
संस्था की बहन हेमा ने जिलाधिकारी शंभू कुमार व मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव तथा
मुख्य राजस्व अधिकारी शिव पूजन और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की कलाई पर राखियां बांधी। बता दें कि यह पर्व बहन और भाई के बीच प्यार और सौहार्द का है। इस त्यौहार में एक भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है। रक्षाबंधन में बांधी जाने वाली राखी संकल्प और मिठाई मीठी वाणी का प्रतीक होती है।
वहीं दूसरी ओर जिले के विभिन्न थाना के पुलिस अधिकारियों ने भी बालिकाओं और महिलाओं से राखी बनवाई और पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया !
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ