शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । जिला स्वच्छता समिति के तत्वाधान में विकास खण्ड मान्धाता के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन की एक दिवसीय कार्यशाला विंग्स संस्था (लखनऊ) द्वारा सम्पन्न हुई जिसमें विकास खण्ड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण, ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा आंगनबाड़ी स्वच्छाग्रही आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए0डी0ओ0 पंचायत ने शौचालय के उपयोग से समय धन तथा बीमारियों से बचाव की बात बताते हुये गन्दगी से होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला। मुख्य प्रशिक्षक धनंजय सक्सेना ने स्वच्छ जल स्वच्छ वातावरण को स्वास्थ्य से जोड़ते हुये लोगों को होने वाले फायदे बताये। मान्धाता ब्लाक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये एक एल0ई0डी0 वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। खुले में शौच से मुक्ति हेतु यहां से स्वच्छता टीमें भी रवाना हुई।
कार्यक्रम में स्टाल लगाकर स्वच्छता मेला वाल पेन्टिंग तथा नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी तथा आंगनबाड़ी प्रशिक्षक आलोक तिवारी ने जे0ई0/ए0ई0एस0, डायरिया तथा कुपोषण से बचाव के तरीके बताये।
प्रशिक्षक राम प्रकाश त्रिवेदी ने जल संरक्षण वन संरक्षण तथा जल को शुद्ध करने के लिये घरेलू नुस्खे बताये। कार्यक्रम में सचिन सिंह राजपूत अशफाक नवीन मेराज सुशील सचिन दिग्विजय पाण्डेय अशोक मौर्य भूपेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ