अलीम खान
अमेठी :प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस की गिरफ्त में एक बड़ा वाहन चोर गिरोह लगा है पुलिस ने पिछले काफी समय से सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने गिरोह के पकड़े गए तीन आरोपियों के पास से 4 जाली कागजात के साथ कुल चोरी के 29 मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं आरोपियों की पहचान थाना मोहनगंज के अधीन आते गांव पूरे गौरा मजरे चिलूली निवासी रमेश कुमार पासी सुत रामदीन पासी व सुभाष चंद्र रैदास पुत्र छोटेलाल रैदास निवासी शिवदीन मजरे सलेथू थाना महाराजगंज रायबरेली और कमरुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी रस्ता मऊ थाना मोहनगंज अमेठी के रूप में हुई है।
मोहन गंज थाने में की गई एक प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अमेठी अनुराग आर्य और अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने सोमवार को बताया, कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सुबह शाम वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे इसी के तहत 26 अगस्त को थाना प्रभारी मोहनगंज धीरेंद्र कुमार सिंह मय हमराह के साथ चौराहे पर सन्दिग्ध व्यक्ति /वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी बीच तिलोई की ओर से बाइक लिए एक व्यक्ति आता दिखा जिन्हें पुलिस ने रोककर पुलिस गाडी के कागजात तलब किये तो पंजीयन प्रमाण पत्र प्रथम दृष्टया सन्दिग्ध प्रतीत हुआ पकड़े गए आरोपी से जब पुलिस ने सख्ती से पूछा तो उसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से 25 मोटर साइकिल तथा उसके दोनों साथियों से कुल 4 मोटर साईकिल बरामद की गई इस प्रकार तीनो अभियुक्तों के पास से कुल 29 मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद की ।
अमेठी और आसपास के जिले में करते थे चोरी
आरोपियों ने बताया कि वो अमेठी और आसपास के क्षेत्रो में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे वो बाइक खड़ी करने के तुरंत बाद ही उसे चुरा लेते थे जिससे वापस आने पर व्यक्ति को अपनी बाइक नहीं मिलती थी और चोरी की गई गाड़ियों की जाली कागजात तैयार कर उन्हें दूर दराज के क्षेत्रो में बेचते थे।
पुलिस टीम को इनाम की घोषणा
एसपी अमेठी अनुराग आर्य ने बताया कि मोहनगंज पुलिस ने बड़ा काम किया है इसलिए खुलासा करने वाली मोहनगंज पुलिस की टीम को दस हजार का ईनाम देने का फैसला किया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस गिरोह के बारे में बाकी जानकारी इकट्ठा कर आगे की कार्रवाई कर रही है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ