Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 20 मुकदमो में है वांछित


खुर्शीद खान 










सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले की कोतवाली पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश की शिनाख़्त प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध सुल्तानपुर व आसपास के ज़िलों में डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। 











जुलाई माह में दिया था डेढ़ लाख की लूट की घटना को अंजाम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रक्षा बन्धन त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं महिलाओ के सुरक्षा के सम्बन्ध में जनपद में पैदल गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शातिर लूटेरा सोनू सिंह कोतवाली नगर के गोमती पुल के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में मौजूद है। इस सूचना पर सीओ सिटी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बताये स्थान पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा। कर लिया। पकड़े गये व्यक्ति की शिनाख़्त प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के बाबा का गांव पट्टी कचेहरा निवासी सोनू सिंह उर्फ शिव सहाय सिंह पुत्र शीतला दीन सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी सोनू सिंह के कब्ज़े से चोरी की एक बाइक हीरो हाण्डा सुपर स्प्लैण्डर नम्बर यू0पी0 44 एम 4139 (फर्जी नम्बर) और 8 हजार रूपए नकद बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 22 जुलाई को गभड़िया पुल पर हुई  1 लाख 45 हजार की लूट की घटना को उसने अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। 

आरोपी की क्रिमनल हिस्ट्री


 

1. मु.अ.सं. 716/18 धारा 41, 411 भा.द.वि., को. नगर सुल्तानपुर.

2. मु.अ.सं. 366/13 धारा 392, 411 भा.द.वि. थाना धम्मौर, सुल्तानपुर.

3. मु.अ.सं. 367/13 धारा 392, 411, भा.द.वि. थाना धम्मौर, सुल्तानपुर.

4. मु.अ.सं. 485/13 धारा 307 भा.द.वि., थाना धम्मौर, सुल्तानपुर.

5. मु.अ.संn 32/14 धारा 3(1) यू.पी. गैंगे. एक्ट थाना धम्मौर, सुल्तानपुर.

6. मु.अ.सं. 536/13 धारा 392 भा.द.वि., थाना चांदा, सुल्तानपुर.

7. मु.अ.सं. 224/12 धारा 392 भा.द.वि., थाना नसीराबाद, रायबरेली.

8. मु.अ.सं. 22/13 धारा 394, 411 भा.द.वि., थाना संग्रामपुर, अमेठी.

9. मु.अ.सं. 416/12 धारा392, 411 भा.द.वि., थाना बाजारशुकुल, अमेठी.

10. मु.अ.सं. 92/06 धारा 325, 504, 506 भा.द.वि., थाना उदयपुर, प्रतापगढ़.

11. मु.अ.सं. 27/08 धारा 308, 504, 506 भा.द.वि., थाना उदयपुर, प्रतापगढ़.

12. मु.अ.सं. 34/08 धारा 3(1) यू.पी. गैंगे. थाना उदयपुर, प्रतापगढ़.

13 मु.अ.सं. 231/08 धारा 392, 411, 120बी, भा.द.वि., थाना उदयपुर, प्रतापगढ़.

14 मु.अ.सं. 46/09 धारा 2/3 यू.पी. गैंगे. थाना उदयपुर, प्रतापगढ़.

15. मु.अ.सं. 215/11 धारा 392, 411 भा.द.वि., थाना उदयपुर, प्रतापगढ़.

16. मु.अ.सं. 223/11 धारा 3/25ए आर्म्स एक्ट, थाना उदयपुर, प्रतापगढ़.

17. मु.अ.सं. 54/15 धारा 142, 323, 504 भा.द.वि., थाना उदयपुर, प्रतापगढ़.

18 मु.अ.सं. 83/16 धारा 110जी, थाना उदयपुर, प्रतापगढ़.

19. मु.अ.सं. 71/16 धारा 60आबकारी अधिनियम, थाना उदयपुर, प्रतापगढ़.
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे