शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के लालगंज सीएचसी मुख्यालय पर शनिवार को बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ।
इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाओं एवं नौनिहालों की भागीदारी देखी गई। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ चिकित्साधीक्षक डाॅ. अरविन्द गुप्ता ने किया। मेले का संयोजन सीडीपीओ अनुपम मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित जागरूकता गोष्ठी में नौनिहालों को कुपोषण से बचाव तथा मातृत्व सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान पर व्यापक प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ददन रहे।
गोष्ठी की अध्यक्षता चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संचालन वरिष्ठ मुख्य सेविका अंजू उत्तम ने किया। मेले का समापन क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर डाॅ. अमित दुबे, बृजेश पांडेय एचईओ आरती द्विवेदी अर्चना चौबे आशा शुक्ला इंद्रकली सरोज सावित्री सत्यपाल इंदिरा व संदीप तिवारी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ