अखिलेश्वर तिवारी /आदेश तिवारी
बलरामपुर / सादुल्लाह नगर ।। थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र के मनकापुर रोड पर आमघटी के पास पेड़ से बाईक के टकराने से बाईक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा दिया है ।
जानकारी के अनुसार मनकापुर मार्ग पर सादुल्लाह नगर थाना के अमघटी घाट के पास जंगल में रविवार पूर्वाह्न मनकापुर की ओर जा रही बाईक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई । बाईक सवार रामबाबू 27 वर्ष पुत्र जगदंबा प्रसाद व संदीप कुमार सिंह 28 वर्ष पुत्र स्व.शिवपूजन सिंह निवासीगण कुरथुआ खानपुर थाना सादुल्लाह नगर की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुंचे सादुल्लाह नगर थाने के उपनिरीक्षक सुनील कुमार पाल व नेबू लाल ने पुलिस बल के साथ शवों को कब्जे में लेकर थाने लाए ।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया अनियंत्रित बाईक के पेड़ से टकराने से दुर्घटना घटित होना प्रतीत होता है शवों का पंचनामा भरकर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है ।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया अनियंत्रित बाईक के पेड़ से टकराने से दुर्घटना घटित होना प्रतीत होता है शवों का पंचनामा भरकर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ