खुर्शीद खान
सुल्तानपुर. मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ का गड्ढा मुक्त अभियान किस हद तक साकार हुआ है उसकी बानगी के लिए बीजेपी आफिस के बगल गड्ढा युक्त रोड की ये तस्वीर ही काफी है। जब कि बीजेपी के जिलाध्यक्ष से लेकर पार्टी विधायक बराबर ही यहां से गुज़रते हैं।
हैरत की बात ये है कि यही से चंद कदम की दूरी पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रही बबिता जायसवाल का आफिस है उन्हें भी ये दिखाई नही दिया। जबकि जनता को विकास का लाली पाप देकर वो कुर्सी पाने में कामयाब हुई थीं।
ये तस्वीर है शहर के सुपर मार्केट की, जहां की ज़िम्मेदारी नगर पालिका की है। महीनो से इस नाली का यही हाल है, बीचो बीच नाली में मेन होल है। जो पालिका प्रशासन के कहनें पर खोल दिया गया है।नगर पालिका परिषद कार्यालय के ठीक पीछे बने सुपर मार्केट में दूर दूर से लोग इलाज कराने वा मोबाइल की खारीददारी करने के लिए आते जाते रहते हैं। जहां बीचो बीच नाली के होल के खुल होने से आने जाने वाले राहगीरो को मुसीबत का सामना करना पडता है।
इसी सुपर मार्केट में सपा कार्यालय व भाजपा कार्यालय भी मौजूद है और तमाम बड़े बीजेपी नेता का आवागमन होता है। लेकिन ये सभी बड़े नेता मार्केट में बनी नाली का मेन होल बंद न कराकर जनता को मौत के मुंह में ढकेलने का काम कर रहे हैं। आज जैसे ही एक इन्डिका कार मेन रास्ते से सुपर मार्केट में इंट्री ली वैसे ही रास्ते में बने नाली के होल में धस गयी।
कार में बैठे सवार को भी काफी चोटे आई। कार पर तीमारदार के साथ मरीज भी था जिसे परिजन मार्केट मे मौजूद डाक्टर एसएन वर्मा को दिखानें ले जा रहे थे। कार में बैठे लोगो को भी मामूली चोटे भी आई। किसी तरह राहगीरों की मदद से कार को बाहर निकाला गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ