Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में अटल जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि


अखिलेश्वर तिवारी 


बलरामपुर ।। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी बाजपेई को आज जिला मुख्यालय के तुलसी पार्क में आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के दौरान भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा में भारतीय जनता पार्टी के अलावा समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व व्यापार मंडल सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया ।












               श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे डॉक्टर शिव प्रताप यादव ने अटल जी को महान व्यक्तित्व का धनी तथा दलगत राजनीति से ऊपर सर्वमान्य नेता बताया । उन्होंने कहा कि अटल जी सभी के दिलों पर राज करते थे ।
कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व विधायक अशफाक अहमद खान अटल जी को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताया और कहा कि ऐसी शख्सियत को किसी पार्टी की सीमाओं में बांधा नहीं जा सकता है । उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने विचार रखे हैं ।














 विपक्ष में रहते हुए भी अटल जी ने हमेशा देश के विकास व एकता की बात कही । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता हाजी नब्बन खां ने अटल जी को हर दिल पर राज करने वाला नेता बताया । उन्होंने कहा कि अटल जी के अंदर सही को सही तथा गलत को गलत कहने की हमेशा हिम्मत रहे और इसीलिए वे विपक्ष में रहते हुए भी सत्ता पक्ष द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की प्रशंसा भी किया करते थे । उन्होंने हमेशा सभी को साथ लेकर चलने की राजनीति की । भाजपा सांसद दद्दन मिश्रा ने अटल जी को महान व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि हम लोगों को उनके आदर्शों पर चलने का जो मौका मिला है उस पर चलते हुए देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है जिसे हमें निभाना है । विधायक सदर पलटू राम ने कहा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई पूरे देश के जननायक हैं ।












 अटल जी ने बलरामपुर से पहली बार राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी इसलिए बलरामपुर की जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण है । विधायक शैलेंद्र सिंह शैलू ने कहा कि अटलजी छोटी-छोटी बातों को भी गंभीरता से लेते थे और उन्होंने अपने छात्र संघ के राजनीति के दौरान अपने संस्मरण भी बताए । विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि मुझे अटल जी के आदर्शों पर चलने का जो मौका मिला है उस पर चलते हुए देश के विकास में अहम भूमिका निभाने का पूरा प्रयास करता रहूंगा । हम सभी के लिए अटल जी का आदर्श सबसे महत्वपूर्ण है । जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने आए हुए सभी दलों के नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि अटल जी पूरे देश के साथ-साथ बलरामपुर की जनता के दिलों में विराजमान हैं । 













उन्होंने गांव गांव जाकर लोगों के साथ दुख दर्द बांटे थे जिसकी यादें जगह-जगह आज भी बरकरार है ।कई जगह जाने पर उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में ताजा दिखाई देती है । सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरदास सरोज, कांग्रेस के शिवलाल, सपा के जिला अध्यक्ष ओंकारनाथ पटेल, व्यापार मंडल के यशपाल पहावा, संजय शर्मा, रोटरी क्लब के डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ नागेंद्र सिंह, ताराचंद्र अग्रवाल, भाजपा के उपाध्यक्ष अजय सिंह पिंकू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, मीडिया प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह, महिला सभा के अध्यक्ष श्रीमती मंजू तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा के अपूर्व सिंह, बृजेंद्र तिवारी, पंकज मिश्रा, प्रवेश दुबे, श्रीमती कुसुम चौहान सहित तमाम भाजपा व अन्य दलों तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे । 

















सभी ने स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे