विकास सिंह
बढ़नी।एसएसबी 50वीं वाहिनी के बीओपी बढ़नी की इंटरेक्शन टीम द्वारा एक चार पहिया गाड़ी से दो व्यक्तियों के पास से 160 पैकेट नेपाली सिगरेट बरामद किया। पकड़े गए वाहन, आरोपियों व सिगरेट का चालान कर बढ़नी कस्टम के सुपुर्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर एसएसबी बढ़नी की इंटरेक्शन टीम चेक पोस्ट पर गहन तलाशी ली रही थी, इसी बीच सुबह करीब साढ़े दस बजे नेपाल की तरफ से एक स्कार्पियो आती हुई दिखी।
उसकी तलाशी लेने पर सीट के नीचे छिपाकर रखा 160 पैकेट (3200 पीस) नेपाली सिगरेट बरामद हुआ, साथ ही जाकिर पुत्र निसार निवासी सिसनिया, घोपलापुर, थाना पचेपड़वा जनपद बलरामपुर तथा इकरार अहमद पुत्र दारू इस्लाम निवासी रेनूडीह थाना गैंसड़ी जनपद बलरामपुर को पकड़ा। सहायक सेनानायक गौरव कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए वाहन, आरोपियों व सिगरेट का चालान कर बढ़नी कस्टम के सुपुर्द कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ