विकास सिंह हाड़ा
बढ़नी।:शनिवार शाम करीब 4 बजे मुखबिर की सूचना पर एसएसबी बीओपी बढ़नी एवं बढ़नी पुलिस चौकी की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से एक महिला को तस्करी के 21 पेटी नेपाली शराब के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
एसएसबी एवं पुलिस चौकी बढ़नी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला नेपाली शराब के साथ सीमा के पास खड़ी है। सूचना पर सक्रिय हुई संयुक्त टीम गश्त करती हुई बढ़नी कस्बे के कल्लनडिहवा गांव के पास से एक महिला सरिता पत्नी रामलाल निवासी वार्ड नंबर 6 बढ़नी को हिरासत में लिया तथा उसके पास से 3 पेटी नेपाली शराब बरामद किया। जवानों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी महिला ने बताया कि कुछ और शराब उसने छुपा कर रखा है। जिसे रात के अंधेरे में गाड़ियों में लादकर पड़ोसी जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर में ले जाया जाएगा। आरोपी महिला की निशानदेही पर पास की झाड़ियों में छिपाकर रखा 18 पेटी नेपाली शराब और बरामद हुआ। इस तरह एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कुल कुल 21 पेटी (600 बोतल) नेपाली शराब के साथ आरोपी महिला को आबकारी एक्ट के तहत चालान कर ढेबरुआ पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक सेनानायक गौरव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल हेमराज ठाकुर, कांस्टेबल आशीष यादव, पवन कुमार, विशाल कुमार, महिला कांस्टेबल सविता कुमारी तथा पुलिस टीम में बढ़नी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव, कांस्टेबल ओम प्रकाश गुप्त, फैज खान, मनमोहन यादव आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ