अभिषेक गुप्ता
जयसिंहपुर सुलतानपुर -प्रेमिका से मिलने गये पति को मना करना पत्नी को भारी पड गया , आवेश मे आकर पति ने पत्नी की जम कर पिटाई कर दी , ग्रामीणो की सूचना पर पहुची डायल सौ व स्थानीय पुलिस ने घायल महिला को इलाज के डायल सौ से जिला अस्पताल भिजवाया वही , आरोपित पति व उसकी प्रेमिका को कोतवाली ले आयी ।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र परसड़ा गाँव का है जहाँ गाँव निवासी दया राम 40वर्ष पुत्र मुरली का पड़ोस की महिला से अवैध सम्बन्ध थे । जिसकी जानकारी पत्नी अनारा देवी को हुई तो रोक टोक शुरू किया । लेकिन मामला बढ़ता ही गया , गुरुवार की रात लगभग दस बजे दया राम अपनी प्रेमिका से मिलने गया था इसकी भनक जब पत्नी अनारा को लगी तो वह भी जा धमकी , पति दया राम जब घर आया तो पत्नी बरस पड़ी गुस्से मे आग बबूला दया राम ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी । ग्रामीणो ने इसकी सूचना डायल सौ को दी सूचना पर पहुची डायल सौ व जयसिंहपुर कोतवाल देवेश सिह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । वही डायल सौ से घायल महिला को इलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवाया ।
जयसिंहपुर कोतवाल देवेश कुमार सिह ने बताया की घायल महिला के पिता की तहरीर पर आरोपित पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ॥
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ