अभिषेक गुप्ता
जयसिंहपुर / सुल्तानपुर :गोशाइगंज थाना क्षेत्र के कटकाखानपुर से जिला मुख्यालय की तरफ जा रही तेज रफ्तार ऑटो अचानक फैजाबाद -सुल्तानपुर राजमार्ग पर अनन्या मोटर्स के पास अनियंत्रित होकर खंती में जाकर पलट गई,टैम्पो पलटते ही चालक मौके से भाग गया स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।।
जिसमे उसमे सवार फैजाबाद जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के रखौना निवासी निवासी ऑटो सवार लक्ष्मी नारायण सिंह (22)पुत्र समरजीत सिंह ,गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के रामदासपुर निवासी पुट्टा (45) पत्नी नईम गम्भीर रूप से चोटहिल हो गयी,वहीं ऑटो में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है सूचना पर घायलों के परिजन भी जिला अस्पताल पहुँचे।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ