Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रुदौली में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से महिला की दर्दनाक मौत,तीन दर्जन से अधिक घायल




अमरजीत सिह 










फैजाबाद:रुदौली कोतवाली क्षेत्र मे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी ट्राली पर सवार लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली भेजा जहां से दो को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर सूचना मिलते ही सीओ व एसडीएम ने अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की। 








 कोतवाली क्षेत्र बिगनिया पुल के पास रुदौली से इन्हौना रोड़ पर शनिवार को दोपहर लगभग एक बजे बाराबंकी जिले के सुबेहा से अयोध्या जा रही श्रृद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से एक  महिला की दर्दनाक मौत हो गई।ट्राली में सवार लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सूचना के पर पहुची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली ले गयी जहा से डाक्टरों ने दो की हालत नाज़ुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।





कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि प्रेमावती 40 कलावती 45 जागेश्वरी 25 सुरजीत 23  सुनील 22  हनुमंत लाल 14 अवधेश प्रसाद 15 जानकी 45 अमित कुमार 10 गंगा देवी 17  संजू 18 रामेश्वरी 29  नकछेद 38 राम नरेश 50 गुलशन 20 अजय 18  पूजा 23 गीता 35 शीला 30 कुसुम 40 इन्दू 38 प्रिया 20 विपिन 22 गजेन्द्र 21 दुर्गा प्रसाद 28 नीरज कुमार 17  शिवा 9 साहब लाल 30 दिनेश 14  बिमला 30 विनय 10  पिंकी 23 व तीन अन्य घायल हो गए।








टैक्टर ट्राली पर 45 लोग सवार थे जो‌ बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र बद्दीपुर से अयोध्या सावन मेला जा रहे थे ‌बिगनिया पुल के पास टैक्टर ट्राली आन्यत्रित होकर पलट गई। जिसमें प्रेमा देवी की मौत हो गई। जब कि दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है अन्य का सीएचसी रुदौली में इलाज चल रहा है।








प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो प्ररेणा देवी की मौत पुलिस के लेट पहुंचने के कारण हुई है
उधर सूचना मिलते ही सीओ अमर सिंह एसडीएम टीपी वर्मा ने सीएचसी रुदौली पहुंच कर घायलों का हालचाल पूछा और घटना स्थल का निरीक्षण किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे